दवा व्यापारी को लाखों प्रतिबंधित इंजेक्शन के साथ दबोचा

नई दिल्ली। पुलिस ने अलीगढ़ की एक दवा फर्म के मालिक को गिरफ्तार किया है। आरोपी विनीत गर्ग उर्फ बंटी के पास से 1.68 लाख बुपरनोर्फिन इंजेक्शन बरामद हुए है। बताया गया है कि आरोपी कई कूरियर कंपनियों के जरिए प्रतिबंधित दवाइयां भेजने की फिराक में था। पहले भी पुलिस ने एक रैकेट पकड़ा था। उससे पूछताछ के बाद ही पुलिस को विनीत के बारे में अहम सुराग हाथ लगा था। जांच के दौरान पता चला कि दवा बुपेरेनॉर्फिन को फार्मा के मालिक विनीत गर्ग उर्फ बंटी से बरामद किया है। बंटी अलीगढ़ में अलग अलग कूरियर कंपनी के जरिये लेबल हटा कर गैरकानूनी तरीके से बुपेरेनॉर्फिन की सप्लाई करता था। क्राइम ब्रांच के डीसीपी भीष्म सिंह के मुताबिक दिल्ली के मधुर कूरियर और अलीगढ़ के ओम लॉजिस्टिक्स के माध्यम से दवाओं की सप्लाई की जाती थी। इन्हीं कुरियर कंपनी पर क्राइम ब्रांच की टीम लगातार नजर बनाई हुई थी। 11 हजार इंजेक्शन के लेबल बदले हुए मिले, जिसके आधार पर आरोपी विनीत गर्ग को गिरफ्तार कर लिया गया।
Advertisement