अवैध रूप से संचालित निजी अस्पताल पर जड़़ा ताला

अस्पताल
अस्पताल

कुशीनगर । दरगौली गांव स्थित एक निजी अस्पताल पर छापेमारी का मामला सामने आया है। एसडीएम ने अस्पताल में अवैध रूप से संचालित अल्ट्रासाउंड, पैथोलॉजी, ऑपरेशन थियेटर को सील कर अस्पताल के दो कर्मचारियों को पुलिस के हवाले कर दिया। इससे क्षेत्र के अवैध अस्पताल संचालकों में हड़कंप मच गया। जानकारी अनुसार दरगौली गांव के बेलवनिया चौराहे पर पिछले कुछ महीने से बिना रजिस्ट्रेशन कराए निजी अस्पताल का संचालन हो रहा था। एसडीएम अरविंद कुमार ने एसओ बृजेश कुमार मिश्रा और खड्डा पीएचसी प्रभारी चिकित्सक डॉक्टर रवि श्रीवास्तव को लेकर अस्पताल पर दबिश दी। अधिकारियों की गाड़ी देखते ही अस्पताल संचालक फरार हो गया, लेकिन यहां तैनात दो कर्मचारियों को पकड़ कर पुलिस का सौंप दिया गया। इसके बाद एसडीएम ने ओपीडी, ओटी, लैब, वार्ड आदि का निरीक्षण किया।

इसके बाद उन्होंने दवाओं की जांच की, जिसमें कुछ एक्सपायरी डेट की दवा मिली। इस दौरान मिले कागजात को जब्त करते हुए अस्पताल को सील कर दिया गया। एसडीएम अरविंद कुमार ने बताया कि डीएम के निर्देश पर यह छापेमारी की गई। अस्पताल प्रशासन की तरफ में कोई वैध कागजात नहीं दिखाया गया, जिसके बाद कार्रवाई करते हुए लैब, अल्ट्रासाउंड कक्ष और ओपीडी को सील कर दिया गया है। इसकी जांच रिपोर्ट डीएम को भेजी जाएगी।

Advertisement