दवा फैक्ट्री में रेड, 12 प्रोडक्ट जब्त 

पानीपत। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कुटानी रोड स्थित आयुर्वेदिक दवा बनाने वाली एसजी इंटरनेशनल फैक्ट्री में छापा मारकर 12 कॉस्मेटिक प्रोडक्ट जब्त किए हैं। फैक्ट्री मालिक पर ड्रग एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी फैक्ट्री मालिक के पास आयुर्वेदिक दवाइयां बनाने का लाइसेंस है, लेकिन यहां पर कॉस्मेटिक प्रोडक्ट बनाने की सूचना मिली थी। जानकारी अनुसार स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कुटानी रोड स्थित दवा फैक्ट्री एसजी इंटरनेशनल में छापामारी की। सोनीपत जोन के सीनियर ड्रग कंट्रोलर गुरचरण सिंह, ड्रग कंट्रोल ऑफिसर विजय राजे व आयुर्वेदिक मेडिकल ऑफिसर डॉ. संजय राजपाल के नेतृत्व में टीम पहुंची। टीम ने यहां बन रहे 12 कॉस्मेटिक प्रोडक्ट को जब्त किया। सूचना मिली थी कि इस फैक्ट्री में नकली दवाइयां बनती हैं। जांच के दौरान जब्त किए गए प्रोडक्ट से संबंधित जब फैक्ट्री मालिक को दस्तावेज पेश करने के लिए कहा तो वह जब्त किए गए प्रोडक्ट से संबंधित कोई दस्तावेज पेश नहीं कर पाया। इसके चलते टीम ने सभी प्रोडक्ट जब्त करके आरोपी को सीजेएम की कोर्ट में पेश किया। सीनियर ड्रग कंट्रोलर गुरचरण सिंह ने कहा कि गलत तरीके से काम करने वालों पर भविष्य में भी इसी तरह पूरी सख्ती बरती जाएगी।
Advertisement