युवतियों में इन दवाओं की भारी डिमांड

आगरा। यौन शक्ति बढ़ाने के लिए बाजार में कई तरह की पिल्स और स्प्रे मौजूद हैं। लेकिन, युवतियों को ये खरीदने में संकोच महसूस होता है। अब बाजार में ऐसे दर्दनाशक स्प्रे और जैल आ गए हैं जिन्हें युवतियां बिना किसी संकोच के मेडिकल स्टोर से खरीद रही हंै। चिकित्सकों का मानना है कि वे इनका इस्तेमाल यौन उत्तेजना बढ़ाने के लिए करती हंै। युवतियों में अचानक इनकी डिमांड बढऩे से स्टोर संचालक भी हैरान हैं।
शहर में कई मेडिकल स्टोर्स स्कूलों के पास खुले हुए हैं। यहां अक्सर युवतियां और किशोरियां खरीदारी करते हुए देखी जा सकती हैं। एक मेडिकल स्टोर संचालक ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में युवतियों की दर्दनाशक स्प्रे और जैल की भारी डिमांड सामने आ रही है। मेडिकल स्टोर पर ये स्प्रे महज पचास रुपए तक में मिल जाते हैं। वहीं जैल क्रीम भी इसी कीमत पर मिल जाती है। बाजार में उत्तेजना बढ़ाने वाली दवाइयों की कीमत दो सौ रुपए से लेकर एक हजार रुपए तक है। ये कीमत छात्राओं के लिए काफी अधिक है। ऐसे में पेन रिलीफ जैल और स्प्रे काफी सस्ते पड़ते हैं। इस संबंध में वरिष्ठ फिजीशियन डॉ.मृदुल चतुर्वेदी का कहना है कि यौन उत्तेजना बए़ाने के लिए इन दवाइयों का इस्तेमाल काफी घातक साबित हो सकता है। युवाओं को इन चीजों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। इनके इस्तेमाल से खुजली, जलन और कई यौन रोग होने की संभावनाएं रहती हैं।
Advertisement