फिर शुरू होगी सरकारी दवा कंपनी 

जयपुर। राज्य सरकार ने वीकेआई क्षेत्र स्थित सरकारी दवा कंपनी राजस्थान ड्रग्स एंड फार्मास्यूटिकल लिमिटेड (आरडीपीएल) को फिर चालू करने की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए चिकित्सा विभाग में पूरी रिपोर्ट तैयार करवाई जा रही है। इसमें दवा कंपनी को वापस शुरू करने में लगने वाले समय व खर्चा और उपलब्ध सुविधाओं को देखा जा रहा है। साथ ही दवा कंपनी शुरू होने के बाद सरकार, चिकित्सा विभाग, राजस्थान मेडिकल कॉलेज सर्विसेज कॉरपोरेशन आरएमएससी को नि:शुल्क दवा की उपलब्धता बनाए रखने में होने वाले लाभ का आकलन किया जा रहा है। गौरतलब है कि करीब 300 करोड़ की सरकारी दवा कंपनी दो साल से बंद है और राज्य सरकार करीब 500 करोड़ की निशुल्क दवाएं हर साल निजी दवा कंपनियों से खरीद रही है। इस बारे में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह का कहना है कि सरकारी दवा कंपनी को फिर से शुरू करने के लिए फिलहाल इसकी फाइनेंशियल स्टडी करवाई जा रही है।
Advertisement