ड्रग इंस्पेक्टर की कैमिस्टों को चेतावनी

दुर्ग (छत्तीसगढ़) : शहर के आउटर इलाके में नशीली प्रतिबंधित दवाएं बेचे जाने की लगातार मिल रही सूचनाओं पर कार्रवाई करते हुए ड्रग अधिकारियों ने कैमिस्ट शॉप पर छापे मारे। दो दवा दुकानों से औषधि विभाग ने दबिश देकर कई तरह की दवाएं जब्त की। ये दवाएं प्रतिबंधित बताई गई और इनका रिकॉर्ड दिखाने में केमिस्ट असमर्थ नजर आए। बोरसी और बघेरा स्थित इन दुकानों में प्रतिबंधित दवाओं को खुलेआम बेचा जा रहा था। विशेष रूप से युवाओं में इन दवाओं की खपत ज्यादा है जो नशे की पूर्ति के लिए इन दवाओं का इस्तेमाल करते हैं। पिछले कुछ माह से ये दवाएं आउटर इलाके के कैमिस्ट धड़ल्ले से बेच रहे थे। ग्रामीण क्षेत्र के ग्राहक इन दुकानों से ये दवाएं खरीदते थे।

Advertisement