बुलंदशहर (उप्र)। अवैध मेडिकल स्टोर पर छापामारी कर दो लाख रुपये कीमत की दवाएं बरामद की गई हैं। यह कार्रवाई औषधि विभाग की टीम ने इंद्रा नगर में अवैध रूप से चल रहे मेडिकल स्टोर पर की। टीम ने मौके पर 2.12 लाख रुपये की दवाइयां जब्त की हैं। मौके से पांच दवाओं के सैंपल भी लेकर जांच के लिए भेजे हैं।
ये है मामला
ड्रग इंस्पेक्टर अनिल आनन्द ने बताया कि शिकायत के आधार पर गौरव लोधी, ड्रग इंस्पेक्टर मेरठ मंडल मेरठ एवं पुलिस बल के साथ इंद्रा नगर में मैसर्स त्रिवेदी मेडिकोज़ पर रेड की गई। मौक़े पर मिले मेडिकल स्टोर संचालक महेंद्र सिंह से दवा बिक्री का लाइसेंस मांगा तो वह इसे नहीं दिखा पाया। इसके चलते 5 दवाओं के सैंपल लिए गए हैं और 35 प्रकार की कुल 2 लाख 12 हज़ार की दवाओं को सील कर बरामद कर लिया है।
दवा के सैंपल को जांच के लिए लैब में भेजा गया है। जांच रिपोर्ट आने पर मामले में कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।