मेरठ। अवैध हॉस्पिटल को सील किए जाने का मामला सामने आया है। बिना नियमों के संचालित किए जाने पर केयर अस्पताल पर पहले सीएमओ कार्यालय ने रेड कर लाइसेंस कैंसिल कर दिया था। बाद में अस्पताल की बिल्डिंग भी नियमों के विपरीत बनी हुई मिली। इसके चलते मेडा ने भी कार्रवाई की और अस्पताल भवन को सील कर दिया।
यह है मामला
शहर में चल रहे अवैध अस्पतालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग के लिए सीएम से शिकायत की गई थी। इनमें सबसे पहले हापुड़ रोड स्थित केयर हॉस्पिटल का नाम था। जांच में पता चला कि केयर हॉस्पिटल के संचालकों ने नियमों के विपरीत अनट्रेन नर्सिंग स्टॉफ रखा हुआ है। वह सीरिंज भी ठीक से नहीं पकड़ सकता। केयर हॉस्पिटल में नियमों के विपरीत बेसमेंट बनाया गया था और नक्शा भी पास नहीं था। इसे चलते पहले सीएमओ ने दबिश देकर केयर हॉस्पिटल का लाइसेंस कैंसिल कर किया।
नक्शा पास न मिलने पर अस्पताल किया सील
उसके बाद मेडा ने नोटिस जारी कर अस्पताल संचालकों से नक्शा दिखाने को कहा, लेकिन वह कोई स्वीकृत नक्शा नहीं दिखा सके। इसके बाद मेडा ने ध्वस्तीकरण का नोटिस जारी किया था। बीते दिवस मेडा के प्रवर्तन अधिकारी अर्पित यादव के आदेश पर जेई महादेव शरण ने अस्पताल पर सील लगा दी।