बिजनौर। एंटीबायोटिक दवा का सैंपल जांच रिपोर्ट में फेल पाया गया है। इससे संबंधित दवा दुकानदार और फार्मा कम्पनी के खिलाफ केस दर्ज करवाने की तैयारी की जा रही है।
यह है मामला
औषधि निरीक्षक उमेश भारती ने बताया कि उन्होंने बीते वर्ष आठ दिसम्बर को जय कुमार मैसर्स श्रीकृष्ण मेडिकोज ग्राम मकसूदपुर बिजनौर पर निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान एक एंटीबायोटिक दवा क्लेविसड टेबलेट का सैंपल लेकर जांच को लैबोरेट्री में भेजा गया था। उक्त दवा की जांच रिपोर्ट विभाग को मिली है।
जांच में नकली मिली दवा
औषधि निरीक्षक ने बताया कि जांच रिपोर्ट में दवा नकली मिली है। रिपोर्ट में लिखा गया है कि अमोक्सीसिलिन व क्लेवुलेनिक एसिड जांच में नेगेटिव था। दवा की मार्केटिंग कंपनी सुडलाईफ फार्मा, बद्दी, हिमाचल प्रदेश की कंपनी है। जबकि निर्माता कंपनी हिकसा हेल्थकेयर, पानीपत, हरियाणा की है।
जांच में इस दवा का सैंपल फेल पाया गया। इसके चलते दवा दुकानदार से इस दवा के खरीद बिल मांगे गए हैं। यदि दुकानदार दवा खरीद के बिल नहीं दिखा पाया तो कंपनी के साथ ही दवा विक्रेता के खिलाफ भी केस दर्ज करवाया जाएगा।