शहडोल। एंबुलेंस में फिल्मी स्टाइल में मरीज की जगह नशीले इंजेक्शनों की तस्करी का मामला पकड़ में आया है। पुलिस ने 108 एंबुलेंस सेवा में बैन दवाओं का जखीरा बरामद किया है।

यह है मामला

एंबुलेंस से नशीले इंजेक्शन की तस्करी करने का मामला सामने आया है। पुलिस को धोखा देकर तस्कर नशीले इंजेक्शनों की तस्करी के लिए नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं। पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि उमरिया जिले के पाली की ओर से एक 108 एंबुलेंस आ रही है और उसमें नशीले इंजेक्शन की बड़ी खेप रखी हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुची और उस एंबुलेंस को रोककर जांच पड़ताल की।

एंबुलेंस से नशीले इंजेक्शनों की बड़ी खेप बरामद

पुलिस को एंबुलेंस से नशीले इंजेक्शनों की बड़ी खेप बरामद हुई। एंबुलेंस में 255 नग इंजेक्शन मिले जोकि बिक्री के लिए प्रतिबंधित हैं। इन इंजेक्शनों की कुल कीमत लगभग 25 हजार रुपये बताई गई है। वहीं एंबुलेंस की कीमत लगभग 10 लाख रुपए आंकी गई है। आरोपियों के नाम शहड़ोल जिले के कल्याणपुर निवासी राहुल शुक्ला, संदीप सोनी और आदित्य उपाध्याय बताए गए हैं।

कोतवाली थाने की पुलिस के अनुसार आरोपी नशीले इंजेक्शनों की खेप ट्रेन के माध्यम से भोपाल से लेकर शहडोल आ रहे थे। शहडोल स्टेशन पर तीनों आरोपी नशीले इंजेक्शन से भरे बैग को लेकर चालाकी के साथ पाली के समीप ही मुदरिया स्टेशन पर उतर गए। यहां पर पहले से ही प्लान के मुताबिक 108 एंबुलेंस लेकर उसका चालक विजय केवट उनका इंतजार कर रहा था।

चार आरोपियों को दबोच लिया

एंबुलेंस

इसके बाद इंजेक्शन लेकर आए तीनों आरोपी एंबुलेंस में सवार होकर शहडोल की ओर चल दिए। तभी आकाशवाणी के समीप पुलिस ने इन आरोपियों को दबोच लिया। चारों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट ड्रग कंट्रोल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। थाना प्रभारी राघवेंद्र तिवारी ने बताया कि चारों तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है।