कासगंज (आगरा)। औषधीय विभाग ने मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी की और तीन दुकानों से दवाओं के 16 सैंपल लिए  हैं। सहायक आयुक्त औषधि के नेतृत्व में मंडलीय टीम ने तीन मेडिकल स्टोरो पर छापामारी की। टीम ने यहां से दवाओं के 16 सैंपल लिए हैं।

दुकानों पर दवाओं के क्रय-विक्रय का हिसाब नहीं मिला और अन्य कई अनियमितताएं पाई गई। इसके चलते संबंधित दवा दुकानदारों को नोटिस थमाए गए। छापेमारी की सूचना से आसपास के कई दवा विक्रेता अपनी दुकानें बंद कर फरार हो गए।

इन दवाओं के सैंपल लिए

जानकारी अनुसार सहायक आयुक्त औषधि पूरन चंद्र अलीगढ, एटा व कासगंज के औषधि निरीक्षक के साथ दवा दुकानों का निरीक्षण किया। टीम ने शिव फार्मा, अटल मेडिकल व एन फार्मा से संदिग्ध एंटी बायोटिक, एंटी एलर्जिक, हाइपरटेंशन, बच्चों के कफ सीरप, बच्चों की पेट के कीड़े की दवाओं के सैंपल लिए। विक्रेताओं से दवाओं की खरीद एवं बिक्री के बिल मांगे गए, लेकिन वे बिल नहीं दिखा सके।

सहायक आयुक्त ने बताया कि दवाओं के सैंपल जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजे जा रहे हैं। लैब से जांच रिपोर्ट आने पर ही आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।