सहरसा। कफ सिरप की तस्करी में कई कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह कार्रवाई जिले के सोनबरसा कचहरी ओपी, जलई ओपी और बनमा इटहरी में की।
जलई ओपी पुलिस ने 1300 बोतल कोडीन युक्त कफ सिरप बरामद किया है। ओपी प्रभारी ज्ञानरंजन ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि एक बोलेरो गाड़ी से तीन युवक भेलाही से सतौर की तरफ आ रहे हैं। इनके पास भारी मात्रा में प्रतिबंधित कोडिन युक्त कफ सिरप है।
सूचना के तहत पुलिस भेलाही हटिया के पास पहुंची तथा एक सफेद रंग की बोलेरो गाड़ी को रोका। बोलेरो गाड़ी के रुकते ही उसमें सवार सभी व्यक्ति भागने लगे। सशस्त्र बल के सहयोग से बोलेरो सवार तीनों आरोपियों प्रभास कुमार, नीरज यादव, नीतीश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। साथ ही बोलेरो को भी कब्जे में ले लिया।
अन्य मामले में, सोनवर्षा कचहरी ओपी पुलिस ने गुप्त सूचना पर एक कार से 798 बोतल कोडीन युक्त कफ सिरप के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। ओपी प्रभारी पुष्पम भारती ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि क्षेत्र अंतर्गत एक चार चक्का वाहन से कुछ व्यक्ति पटना से भारी मात्रा में प्रतिबंधित कोडिन युक्त कफ सिरप लेकर आ रहे है। पुलिस ने विशनपुर ढाला के पास वाहन चेकिंग लगाया।
वाहन चेकिंग के दौरान एक कार को रोका गया। इसमें दो व्यक्ति सवार थे। कार की तलाशी लेने पर 798 पीस कोडिन युक्त कफ सिरप कुल मात्रा-79.8 लीटर बरामद किया तथा दोनों कार सवार मन्नु कुमार व संतोष कुमार को गिरफ्तार कर लिया।