त्रिपुरा। कफ सिरप फेंसिडिल की तस्करी का मामला पकड़ में आया है। त्रिपुरा पुलिस ने ट्रक से करीब 30 लाख रुपये कीमत की कफ सिरप समेत एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
यह है मामला
पुलिस विभाग को कफ सिरप की तस्करी की गुप्त जानकारी मिली थी। धलाई के पुलिस अधीक्षक अविनाश राय के नेतृत्व में धलाई जिला पुलिस, त्रिपुरा राज्य राइफल्स और सीमा सुरक्षा बल की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए पश्चिम बंगाल से अगरतला जा रहे ट्रक को रोका।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अंबासा नाका चेकिंग पॉइंट पर एक ट्रक को रोककर तलाशी ली गई। घरेलू वस्तुओं से भरे इस ट्रक में तलाशी के दौरान 60 कार्टन जिसमें लगभग 6,000 बोतलें प्रतिबंधित कफ सिरप फेंसेडिल जब्त की गई। बरामद कफ सिरप की बाजारी कीमत करीब 30 लाख रुपये बताई गई है। पुलिस ने आरोपी ट्रक ड्राइवर को हिरासत में ले लिया और उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।