कोलकाता। केजी कर हॉस्पिटल में हुई तोडफ़ोड़ मामले में पुलिस ने 19 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और हत्या के विरोध में 14 अगस्त को केजी कर हॉस्पिटल में भीड़ ने उत्पात मचा दिया था। पुलिस ने बताया है कि गिरफ्तार लोगों की पहचान सोशल मीडिया के आधार पर की गई है।

आरोपियों की पहचान करने में मदद की अपील

कोलकाता पुलिस ने बताया कि अस्पताल परिसर में हिंसक भीड़ में तोडफ़ोड़ करने वाले 19 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। उनमें से पांच की पहचान सोशल मीडिया फीडबैक के आधार पर की गई है। पुलिस ने लोगों से आरोपियों की पहचान करने में मदद करने की अपील भी की है। पुलिस ने लिखा है कि अगर आप हमारे पिछले पोस्ट में किसी संदिग्ध को पहचानते हैं तो कृपया हमें सूचित करें।

इससे पहले गुरुवार को पुलिस ने अस्पताल में तोडफ़ोड़ करने वाले संदिग्धों की तस्वीरें शेयर की थी। पुलिस ने बैरिकेड्स पर हमला करने वाले उपद्रवियों की एक वीडियो भी जारी की थी। हालांकि, घटनास्थल को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है और चेतावनी दी गई है कि अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

केजी कर हॉस्पिटल

पुलिस के अनुसार 14 अगस्त की रात को पांच से सात हजार लोगों की भीड़ ने आरजी कर अस्पताल पर तोडफ़ोड़ की। भीड़ ने प्रदर्शनकारी डॉक्टरों और मेडिकल छात्रों पर हमला किया और परिसर में तोडफ़ोड़ करने की कोशिश की। घटनास्थल पर तैनात पुलिस कर्मियों ने स्थिति पर काबू पाने की कोशिश की। हमले में कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।

आईएमए ने की हड़ताल की घोषणा

उधर, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आएमए) ने आधिकारिक बयान जारी किया है और डॉक्टरों ने 17 अगस्त को सुबह 6 बजे से 18 अगस्त को सुबह 6 बजे तक देशभर में हड़ताल की घोषणा की है। बता दें कि 9 अगस्त को कोलकाता के आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज में एक पीजी ग्रेजुएट प्रशिक्षु डॉक्टर की ड्यूटी के दौरान रेप के बाद बेरहमी से हत्या कर दी गई थी।