सिरसा (हरियाणा)। कैप्सूल बरामदगी मामले में मेडिकल स्टोर को सील कर दिया गया है। जिले के बड़ागुढा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राजेश कुमार व ड्रग इंस्पेक्टर केशव कुमार वशिष्ठ की संयुक्त टीम ने गांव सुबा खेड़ा में स्थित गुरू नानक मेडिकोज पर छापेमारी की। निरीक्षण के दौरान दवाओं की खरीद व बिक्री संबंधी रिकार्ड मांगा गया, लेकिन स्टोर संचालक इसे नहीं दिखा पाया।

टीम ने तीन हजार नशीले कैप्सूल बरामदगी मामले में मेडिकल स्टोर को सील कर दिया है। बता दें कि बीते दिवस बड़ागुढा थाना पुलिस ने गांव बीरूवालागुढ़ा में दुर्घटनाग्रस्त कार से 3000 कैप्सूल बरामद किए थे और कार चालक गुरप्रीत सिंह निवासी गांव भोपाल के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

जांच के दौरान महत्वपूर्ण जानकारी मिली थी कि वा उक्त दवाइयां गांव सुबाखेड़ा स्थित मेडिकल हॉल के संचालक जोगेंद्र पाल से लेकर आया था। इस जानकारी के आधार पर बडागुढा थाना पुलिस की टीम ने औषधि नियंत्रक केशव कुमार वशिष्ठ को साथ लेकर उक्त मेडिकोज स्टोर पर छापेमारी की। अनियमिता पाए जाने पर उसे सील कर दिया।

पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने सभी थाना व अन्य यूनिट प्रभारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि अपने-अपने क्षेत्रों में खुफिया तंत्र को मजबूत कर मेडिकल स्टोर पर प्रतिबंधित नशीली दवाइयां बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें।