पूर्णिया। कोडीनयुक्त कफ सिरप की तस्करी पकड़ी गई है। मौके से कार सवार दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। सदर थाना की पुलिस ने एक कार से 97.5 लीटर कोडीनयुक्त कफ सिरप बरामद किया है। गिरफ्तार तस्करों के नाम असीम तालुकदार एवं मो. विशु मियां बताए गए हंै।

यह है मामला

सदर थानाध्यक्ष राजीव कुमार लाल ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक स्विफ्ट डिजायर कार दमका चौक गुलाबबाग से डगरूआ की तरफ अवैध कोडीनयुक्त कफ सिरप की खेप लेकर आ रही है। सूचना के तहत पुलिस ने मौकास्थल पर जाकर एक कार को रोका और उसकी तलाशी ली। कार में 100 एमएल की 975 बोतलों में कुल 97.5 लीटर कोडीनयुक्त कफ सिरप बरामद की।

बताया गया कि अवैध कफ सिरप दमका चौक के पास से कार में लोड किया गया था। कफ सिरप की बोतलों की डिलीवरी पश्चिम बंगाल में होनी थी। गिरफ्तार किए तस्करों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। आरोपियों की स्विफ्ट डिजायर कार को पुलिस ने जब्त कर लिया है।