कुण्डवा। खांसी, गैस, ताकत जैसी दवाओं की तस्करी रोकने में सफलता मिली है। इन दवाओं से लदी एक पिकअप को जब्त किया है। यह कार्रवाई भारत-नेपाल पिलर संख्या 353 के समीप संतपुर गांव के पास साथ हुई।
यह है मामला
सशस्त्र सीमाबल बीसवीं वाहिनी बड़वा खुर्द बीओपी पर तैनात जवानों ने एक पिकअप में नेपाल ले जाये जा रहे 18 कार्टून दवा जब्त करने में सफलता पाई है। इनमें एलोपैथिक खांसी, गैस, ताकत आदि की दवाएं शामिल थीं। यह कार्रवाई भारत-नेपाल पिलर संख्या 353 के समीप संतपुर गांव के पास साथ हुई।
गश्तीदल का नेतृत्व इंस्पेक्टर अजीत कुमार सिंह कर रहे थे। जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक पिकअप पर कुछ सामान नेपाल जाने वाला है। सूचना पर संतपुर गांव के आगे नाका लगाई गयी थी। सुबह चार बजे के आसपास पिकअप घोड़ासहन की ओर से आता दिखाई दिया।
चालक गाड़ी छोड़ नेपाल की ओर भागा
जवानों पर नजर पड़ते ही चालक गाड़ी छोड़ नेपाल की ओर भाग निकला। जब गाड़ी की चेकिंग की गयी तो अ_ारह कार्टून मे दवायें मिली। जब्त दवाओं. की वाहन सहित कीमत करीब दस लाख आंकी गयी है। जब्त दवाओं व पिकअप को मोतिहारी कस्टम के हवाले कर दिया गया है।