मुंबई। ग्लेनमार्क फार्मा की सब्सिडियरी ने यूएसए में आंखें की बीमारी से संबंधित नई दवा बाजार में उतारी है। सब्सिडियरी ग्लेनमार्क Therapeutics Inc., USA ने अमेरिका में ओलोपैटाडाइन हाइड्रोक्लोराइड (Olopatadine Hydrochloride) दवा को लांच किया है।
दवा कंपनी का कहना है कि यह नई दवा एक ऑप्थैलमिक सॉल्यूशन है। यह पाटाडे (क्कड्डह्लड्डस्रड्ड4) में सक्रिय इंग्रेडिएंट के तौर पर काम करता है। इस दवा का अमेरिका में सालाना 220 करोड़ रुपये का कारोबार है। यह दवा आंखों से जुड़ी बीमारी के इलाज के लिए इस्तेमाल होती है।
गौरतलब है कि हाल ही में ग्लेनमार्क फार्मा ने वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही के नतीजे पेश किए हैं। पहली तिमाही में कंपनी के मुनाफे में 96.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। कंसोलिडेटेड आधार पर ग्लेनमार्क फार्मा का पहली तिमाही में मुनाफा 173 करोड़ रुपये से बढक़र 340 करोड़ रुपये हो गया है।
फार्मा कंपनी की आय में 6.9 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई है। वहीं कंपनी की आय 3036 करोड़ से बढक़र 3244 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी के कामकाजी मुनाफे में 34.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। यह 437 करोड़ रुपये से बढक़र 588 करोड़ रुपये हो गया है। मार्जिन 14.4 से बढक़र 18.1 प्रतिशत हो गया है।