मैनपुरी (उप्र)। लैब जांच में दवा का सैंपल फेल पाया गया है। संबंधित मेडिकल स्टोर संचालक को नोटिस भेजा गया है। जवाब आने पर कानूनी कार्रवाईअमल में लाई जाएगी। दवा का यह सैंपल घिरोर के मेसर्स न्यू राहुल मेडिकल स्टोर से लिया गया था।
यह है मामला
औषधि निरीक्षक दीपक कुमार ने बताया कि बीते दिनों मेसर्स न्यू राहुल मेडिकल स्टोर घिरोर से प्रतिबंधित दवा ऑक्सीटोसिन वेटरनरी का सैंपल लिया गया था। सैंपल को जांच के लिए राजकीय विश्लेषक लखनऊ में भेजा गया था।
जांच में ऑक्सीटोसिन पॉजिटिव मिला
अब इसकी जांच रिपोर्ट मिली है। रिपोर्ट में ऑक्सीटोसिन पॉजिटिव होना पाया गया है। इस कारण उपरोक्त सैंपल नकली स्प्यूरीयस की कैटेगरी में आता है। औषधि निरीक्षक ने बताया कि मेडिकल स्टोर संचालक को नोटिस भेजा जा रहा है। विवेचना पूर्ण कर संबंधित के खिलाफ मुकदमा भी दाखिल किया जाएगा।