नई दिल्ली। डायबिटीज की नई दवा टिर्जेपटाइड भारत में जल्द बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। इस दवा के आने से डायबिटीज से पीडि़त मरीजों को लाभ मिल सकेगा। बता दें कि देश की करीबन आधी आबादी शुगर से पीडि़त है।
नई दवा को डायबिटीज पेशेंट के लिए सुपरहीरो माना जा रहा ह। हालांकि, इस दवा की कीमत काफी ज्यादा होगी। इससे आम आदमी को खर्च अधिक उठाना पड़ेगा।
गौरतलब है कि पश्चिमी देशों में इन दिनों ओजेम्पिक नामक वजन घटाने वाली दवा काफी डिमांड में है। लोगों को इससे काफी फायदा भी मिल रहा है। इस बीच भारत की ड्रग स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन ने एली लिली की टिर्जेपटाइड ड्रग को मंजूरी दे दी है और इसका इस्तेमाल टाइप 2 डायबिटीज के इलाज के लिए होगा।
भारतीय बाजार में टिरजेपेटाइड ड्रग को मौन्जारो ब्रांड के तहत लॉन्च किया जाएगा। यह दवाई भारतीय बाजारों में अगले साल यानि 2025 तक लॉन्च करने की योजना है। टाइप 2 डायबिटीज के अलावा इस दवा को मोटापे का इलाज करने के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है।