नई दिल्ली। डेंगू की नई वैक्सीन जल्द ही देशवासियों को मिलने वाली है। इसके लिए कई भारतीय फार्मा कंपनियों ने क्लीनिकल ट्रायल शुरू कर दिया है। बता दें कि डेंगू मच्छरों के काटने से होने वाली एक खतरनाक बीमारी है। बरसात के मौसम में इस रोग का प्रकोप काफी बढ़ जाता है। हर साल देश में न जाने कितने लोगों को इस बीमारी से अपनी जान गंवानी पड़ती है।

वैक्सीन के ट्रायल शुरू

डेंगू की रोकथाम के लिए नई वैक्सीन तैयार कर ली गई है। लेकिन अभी इस वैक्सीन को मंजूरी नहीं मिल पाई है। देश की बड़ी फार्मा कंपनियों ने डेंगू वैक्सीन के ट्रायल शुरू कर दिए हैं। अब जल्द ही डेंगू वैक्सीन के आने की उम्मीद जताई गई है। बताया जा रहा है कि वैक्सीन पिछले क्लीनिकल ट्रायल में डेंगू की रोकथाम को लेकर काफी प्रभावी और सुरक्षित साबित हुई थी। अब वैक्सीन का अंतिम ट्रायल शुरू होने जा रहा है। सफल ट्रायल के बाद देश में जल्द डेंगू की वैक्सीन देखने को मिल सकती है।

ये कंपनियां वैक्सीन का क्लीनिकल ट्रायल करेंगी

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के एक शीर्ष अधिकारी के अनुसार देश की चार दिग्गज फार्मा कंपनियां डेंगू वैक्सीन का क्लीनिकल ट्रायल करेंगी। इन कंपनियों में पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) और इंडियन इम्यूनोलॉजिकल्स लि. (आईआईएल) जैसी बड़ी फार्मा कंपनियां शामिल हैं।