कानपुर। ड्रग इंस्पेक्टर ने मेडिकल दुकान पर छापेमारी कर प्रतिबंधित दवा बरामद की हैं। झींझक में दवा दुकान पर कार्रवाई के दौरान प्रतिबंधित दस बोतल ऑक्सीटोसिन बरामद की और एक सैंपल भी भरा है। इसके साथ ही दवाओं के दो सैंपल लिए गए हैं। दवा दुकानदार से स्पष्टीकरण मांगा गया है और आगामी आदेश तक दवाओं की खरीद-बिक्री पर रोक लगा दी है।
यह है मामला
जिले में दवा दुकानों में प्रतिबंधित ऑक्सीटोसिन की बिक्री पर रोक लगाने के लिए छापेमारी की जा रही है। इसी क्रम में औषधि निरीक्षक अजय कुमार संतोषी ने झींझक कस्बे के संदीप कुमार के मेडिकल स्टोर का औचक निरीक्षण किया। जांच के दौरान वहां प्रतिबंधित ऑक्सीटोसिन मिली। टीम ने सौ एमएल की 10 बोतल आक्सीटोसिन बिना लेबल की बरामद की। इसका एक सैंपल लेने के साथ बरामद ऑक्सीटोसिन को सीज कर दिया। मौके से दो और दवाओं के भी सैंपल लिए गए।
औषधि निरीक्षक ने बताया कि लिए गए सैपलोंं को जांच के लिए राजकीय प्रयोगशाला लखनऊ भेजा जा रहा है। दवा दुकानदार से एक हफ्ते में जवाब मांगा है और अगले आदेश तक मेडिकल स्टोर में दवाओं की खरीद-बिक्री पर रोक लगा दी है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।