नालागढ़, सोलन (हिमाचल प्रदेश)। नशीली टेबलेट्स से भरी एक पिकअप पकड़ी जाने का मामला सामने आया है। यह कार्रवाई नालागढ़ पुलिस ने वोदला गांव में की। नशे की गोलियां यहां पर सप्लाई की जा रही थी। मौके से एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने नशे की खेप कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

यह है मामला

नालागढ़ पुलिस बोदला गांव में गश्त पर थी। गांव की पक्की सड़क के पास गाड़ियों की चेकिंग के दौरान एक पिकअप को रोककर तलाशी ली गई। पिकअप से डिफेनओक्सीलेट हाइड्रोक्लोराइड एंड एट्रोपाइन सल्फेट (लोमोटिल) की कुल 28,140 गोलियां बरामद हुईं। यह गोलियां नशे के लिए भी इस्तेमाल की जाती हैं। पुलिस टीम ने नशा तस्करी के सरगना नालागढ़ के कालीबाड़ी के वीरचंद को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

जाल बिछाकर किया पर्दाफाश

एसपी बद्दी इल्मा अफरोज ने बताया कि पुलिस ने इस गिरोह का पर्दाफाश करने के लिए जाल बिछाया था। यह एक अंतरराज्यीय गिरोह है जो बीबीएन में नशे की सप्लाई में लगा है।