सोनौली, महाराजगंज (उप्र)। नशीली दवा की तस्करी में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। सोनौली बॉर्डर के ग्राम गनवरिया के पास से एसएसबी और सोनौली पुलिस ने कार सवार गोरखपुर के दो युवकों को नशीली दवा ले जाते गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने कार की तलाशी ली और 80 शीशी फेंसाडिल सीरप और 500 पत्ता स्पासप्राश कैप्सूल बरामद किए।
यह है मामला
एसएसबी 66वीं वाहिनी और सोनौली पुलिस सरहद पर गश्त कर रही थी। इस दौरान दो युवक कार से गोरखपुर से सोनौली बॉर्डर के ग्राम गनवरिया के पास पहुंचे। पुलिस ने कार सवारों को शक के आधार पर रोका और गाड़ी के कागजात मांगे।
कार की तलाशी लेने पर उसमें 80 शीशी फेंसाडिल सीरप और 500 पत्ता स्पासप्राश कैप्सूल बरामद हुए। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनों ने अपना नाम गोरखनाथ निवासी नीरज चंद श्रीवास्तव और ग्राम सूरज बिहार तिवारीपुर निवासी मोहम्मद सैफ बताया। आरोपियों ने बताया कि वे गोरखपुर से नशीली दवा लेकर नेपाल जा रहे थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों पर केस दर्ज कर कार और नशीली दवाओं को जब्त कर लिया गया और उनका चालान कर दिया है।