जोगबनी (हिप्र)। नशीली दवा की भारी खेप जब्त कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।
यह कार्रवाई एसएसबी 56वीं वाहिनी के जोगबनी बीओपी के जवानों ने पेट्रोलिंग के दौरान की।
आरोपी की गिरफ्तारी एसएसबी कैंप के आगे मुख्य मार्ग पर सीमांचल हॉस्पीटल के पास से की गई है। गिरफ्तार आरोपी फरबिसगंज के रामपुर वार्ड पांच का रहने वाला इरशाद पिता मुख्तार मंसूरी बताया गया है। सीमा स्तंभ संख्या 180/(पीपी68) के तीन किमी अंदर भारतीय क्षेत्र में एसएसबी ने यह कार्रवाई टीम लीडर एन रंजीत सिंह के नेतृत्व में की।
ये दवाइयां की जब्त
एसएसबी ने आरोपी के पास से कफ सिरप 90 बोतल, नेट्रावेट टेबलेट 2220 पीस, नेट्राजिप टेबलेट 1500 पीस, स्पासमो प्रॉक्सीवन कैप्सूल 2160 पीस को जब्त किया है। इसके अलावा, एक ई-रिक्शा और एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है।
कैंप प्रभारी पशुपति कुमार सिंह ने बताया कि जब्त सामग्री व आरोपी के विरुद्ध आवश्यक कागजी प्रक्रिया के बाद जोगबनी थाना पुलिस को सौंप दिया है ।