बक्सर। नशीली दवा की खुलेआम बिक्री की जा रही है। जो अब लोगों की जान पर भारी पड़ने लगी है। बता दें कि नशीली दवा खाने से 4 लोग बीमार हो गए है साथ ही एक की मौत भी हो गई है। राजपुर थाना क्षेत्र के हकारपुर गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में नशीली दवा के सेवन से चार लोगों की हालत खराब हो गई। वहीं, एक व्यक्ति के मरने की चर्चा ग्रामीण क्षेत्र में है। हालांकि , सदर एसडीओ धीरेन्द्र कुमार मिश्रा ने नशीली दवा के सेवन से मौत होने इंकार कर रहे हैं। उनका कहना है कि उसकी मौत बीमारी से हुई है। नशीली दवा वाली घटना से मृतक का कोई संबंध नहीं है। उन्होंने कहा कि दवा के सेवन से बीमार लोगों का इलाज भभुआ सदर अस्पताल में कराया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस दवा बेचने वाले दवा दुकानदार की भी तलाश कर रही है।

तो वहीं सदर एसडीओ का कहना है कि चारों की तबीयत होम्योपैथिक दवा के सेवन करने से खराब हुई है। पुलिस उक्त कथित होम्योपैथिक चिकित्सक की तलाश कर रही है। चिकित्सक के मिलने के बाद मामला साफ हो सकता है। उनका कहना है कि इस मामले में पुलिस थाने में सूचना दर्ज कर रही है। वहीं , बीमार लोगों के बयान पर भी दवा दुकानदार पर प्राथमिकी दाखिल करने का आदेश दिया गया है। वहीं दूसरी ओर ग्रामीण दबी जुबान में पंचायत चुनाव में फायदे के लिए शराब पार्टी की बात कह रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम को जांच के लिए भेजा गया था। प्रथमदृष्टया मामला नशीली दवा के सेवन का मिल रहा है। मामले की जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवई की जाएगी। मौत जिस व्यक्ति की हुई है, वह बीमारी से हुई है। उसका इस घटना से कोई संबंध नहीं है।

मिली जानकारी के मुताबिक, पंचायत चुनाव को लेकर किसी प्रत्याशी के द्वारा पार्टी का आयोजन शनिवार की शाम को किया गया था। पार्टी में गांव के अन्य लोगों के साथ राम प्रवेश चौधरी, मनोज राम, चंद्रभूषण राम, लालबहादुर राम और मुनीम राम भी पहुंचे थे। बताया जाता है कि पार्टी में नशे के लिए होम्योपैथिक दवा का सेवन किया गया था। दवा के सेवन के बाद चार लोगों की तबीयत खराब हो गई थी।

ग्रामीणों के मुताबिक, चारों के आंख की रोशनी गायब हो गई। ग्रामीणों ने चारों को इलाज के लिए कैमूर के नुआंव अस्पताल में भर्ती कराया। हालांकि ज्यादा परेशानी होने पर चारों को कैमूर के भभुआ अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर इलाज कराया जा रहा है। वहीं एक व्यक्ति के मरने की बात भी सामने आ रही है। हालांकि पुलिस का दावा है कि मरने वाले की तबीयत पहले से ही खराब थी और उसकी मौत हो गई है। गांव में चर्चा है कि पार्टी में जहरीली शराब का सेवन किया गया था जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और चार की हालत खराब है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है।