साढौरा, यमुनानगर (हरियाणा)। नशीले कैप्सूल की तस्करी पकडऩे का मामला सामने आया है। पुलिस ने एक स्कार्पियो कार से 720 नशीले कैप्सूल बरामद कर आरोपी तस्कर को मौके से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम सिंटू उर्फ काला पुत्र कर्ण सिंह बताया गया है।

यह है मामला

एसएचओ अनिल राणा ने बताया कि सूचना मिली थी कि सिंटू उर्फ काला नशीले कैप्सूल की सप्लाई करता है। वह लंबे समय से यूपी से नशीले कैप्सूल लाकर आसपास के गांवों में सप्लाई करता है। सूचना पर पुलिस ने रसूलपुर गांव के टी प्वाईंट पर नाकेबंदी की। इसी दौरान सिंटू स्कॉर्पियो कार में आता हुआ दिखाई दिया।

नशीले कैप्सूल

सिंटू की स्कॉर्पियो कार को रोका और संदेह के आधार पर कार की तलाशी ली। मौके पर ईटीओ राजपाल की मौजूदगी में तलाशी लेने पर उसकी कार से 720 प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल बरामद हुए। दवा नियंत्रक अधिकारी ने इन कैप्सूल के प्रतिबंधित होने की पुष्टि की। इसके चलते पुलिस ने सिंटू को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया।

अनिल राणा ने बताया कि सिंटू के विरुद्ध मादक पदार्थ अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा ताकि कैप्सूल लाने के ठिकाने के अलावा वह आगे किसे सपलाई करता था, इस बात की जानकारी ली जा सके।