कर्नाटक। पतंजलि उत्पादों की राज्य में गुणवत्ता जांच के आदेश दिए गए हैं। ये आदेश स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री दिनेश गुंडू राव ने जारी किए है।
राव ने कहा कि औषधि नियंत्रण विभाग पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के सभी उत्पादों का निरीक्षण करेगा। वहीं, आयुष आयुक्त इस प्रक्रिया पर नजर करेंगे। यह कदम सुप्रीम कोर्ट द्वारा पतंजलि उत्पादों पर निष्क्रियता के लिए उत्तराखंड दवा अधिकारियों की खिंचाई के बाद उठाया गया है।
रामदेव ने आयुर्वेद और भारतीय चिकित्सा पद्धति को बदनाम किया
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री के अनुसार बाबा रामदेव ने आयुर्वेद और भारतीय चिकित्सा पद्धति को बदनाम किया है। इसके चलते पतंजलि के उत्पादों की गुणवत्ता पर नजर रखी जा रही है।