सोलन (हप्र)। प्रतिबंधित दवाओं के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह कार्रवाई चंबाघाट सब्जी मंडी के समीप की। आरोपी युवक के कब्जे से 380 प्रतिबंधित टेबलेट बरामद की हंै। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे ड्रग निरीक्षक के हवाले कर दिया है।

यह है मामला

जानकारी के अनुसार पुलिस टीम चंबाघाट में एचआरटीसी वर्कशॉप के पास गश्त पर थी। इस बीच सूचना मिली कि एक व्यक्ति नशीली गोलियों की तस्करी के लिए आ रहा है। पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। वहीं युवक पुलिस को देखकर घबरा गया और भागने की कोशिश करने लगा। तभी पुलिस ने आरोपी तस्कर को मौके पर ही दबोच लिया। युवक की पहचान रमेश खन्ना निवासी गांव सावड़ा जिला देहरादून उत्तराखंड के रूप में की गई है। तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से 380 प्रतिबंधित नशीली टेबलेट्स बरामद हुई हैं।

एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि जांच के दौरान आरोपी नशीली दवाओं के संबंध में कोई भी वैध बिल नहीं दिखा पाया। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।