पूर्वी चंपारण। प्रतिबंधित नशीली कफ सिरप का जखीरा बरामद करने में सफलता मिली है। साथ ही एक तस्कर को कार समेत गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई नेपाल सीमा से लगते शहर रक्सौल में आबकारी विभाग की टीम ने की।

यह है मामला

रक्सौल आबकारी इंस्पेक्टर अभिषेक आनंद ने बताया कि नागा रोड निवासी सचिन कुमार सिंह को प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी की कार से आबकारी पुलिस की टीम ने 16 पेटी में रखे गए 2120 पीस कफ सिरप जब्त किए। ये कुल 212 लीटर है। इंस्पेक्टर ने बताया कि रात के समय गुप्त सूचना मिली थी कि एक कार से भारी मात्रा में नशीली कफ सिरप की तस्करी होने वाली है और उसके बाद वाहन जांच में तेजी लाई गई।

नाकाबंदी के दौरान एक कार को रोका और उसकी तलाशी में 16 पेटी नशीली कफ सिरप बरामद की। आरोपी युवक के खिलाफ रक्सौल आबकारी थाना में मामला दर्ज कर आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। सिरप तस्करी में इस्तेमाल में लाई गई कार को भी कब्जे में ले लिया गया है। इंस्पेक्टर अभिषेक आनंद ने बताया कि सीमाई क्षेत्र में नारकोटिक्स ड्रग्स पर नियंत्रण के लिए जो भी सूचना मिलती है, उस पर तुरंत कार्रवाई करते है।