हरलाखी। प्रतिबंधित नशीली दवाओं के गोदाम पर छापेमारी किए जाने का मामला सामने आया है। यह गोदाम बासोपट्टी पूर्वी में एक मकान में बना हुआ था। पुलिस ने मकान से भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली दवाएं जब्त की हंै। कार्रवाई के दौरान मकान मालिक दिलीप महतो मौके से फरार हो गया। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
यह है मामला
थानाध्यक्ष के निर्देश पर एसआई मुन्ना कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दिलीप महतो के आवासीय मकान पर दबिश दी। बताया गया कि पुलिस बाइक के सत्यापन के लिए दिलीप महतो के घर गई थी। पुलिस को सूचना मिली कि घर मे प्रतिबंधित नशीली दवा का गोदाम बना हुआ है। इसके चलते पुलिस ने छापेमारी शुरू की तो घर के अंदर खुली दुकान में भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवाओं का कार्टन मिला। करीब छह- छह हजार बोतल के कई कार्टन एवं भारी मात्रा में टेबलेट जब्त की गई।
ये रहे शामिल
छापेमारी दल में थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, एसआई कंचन कुमार सिंह, राजकिशोर कुंवर, पीएसआई राजेश कुमार समेत सभी पुलिस पदाधिकारी शामिल रहे। इस कार्रवाई से अवैध दवा कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है।