नियामताबाद, चंदौली (उप्र)। प्राइवेट अस्पताल में ऑपरेशन के दौरान महिला मरीज की मौत होने पर उसके परिजनों ने हंगामा कर दिया। परिजनों ने डॉक्टरों पर ऑपरेशन के दौरान लापरवाही का आरोप लगाया है।

यह है मामला

अलीनगर थाना क्षेत्र के पचफेड़वा स्थित एक निजी अस्पताल के बाहर महिला का शव रखकर परिजनों ने हंगामा कर दिया। परिजनों का आरोप था कि अस्पताल में ऑपरेशन में लापरवाही के कारण महिला की जान चली गई। हंगामे की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने उन्हें किसी तरह शांत कराया।

किडनी में पथरी का किया था ऑपरेशन

फगुइया बसारिकपुर निवासी मोहन प्रसाद की पत्नी सावित्री देवी (57) की तबीयत खराब होने पर उसे पचफेडवा स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जांच के बाद डॉक्टर ने बताया कि उनकी किडनी में पथरी है। परिजनों की सहमति के बाद महिला का ऑपरेशन किया गया।

ऑपरेशन के बाद महिला की हालत खराब होने लगी तो डॉक्टर ने उसे वाराणसी के हेरिटेज हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया, लेकिन उन्होंने चितईपुर स्थित निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया। वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इससे आक्रोशित परिजन शव लेकर पचफेडवा स्थित अस्पताल पहुंचे और हंगामा करने लगे।
मामले की जानकारी पाकर अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक पहुंच गए। उन्होंने किसी तरह परिजनों को समझा-बुझाकर परिजनों को शांत कराया। थाना प्रभारी शेषधर पांडेय ने बताया कि दोनों पक्षों में समझौता हो गया है। फिलहाल शव परिजनों को सौंप दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।