लखनऊ। फार्मासिस्ट द्वारा ईएनटी के पुरुष मरीज को स्त्री रोग की दवा दवा देने के मामले की जांच के आदेश जारी हुए हैं। इसके लिए पांच सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) प्रशासन ने मरीज की शिकायत पर जांच के आदेश दिए हैं।
यह है मामला
चिकित्सा विश्वविद्यालय मेंएक मरीज कुँवर आलोक ने स्थानीय खरीद काउंटर के फार्मासिस्ट के खिलाफ गलत दवा देने की शिकायत दी थी। पीडि़त आलोक ने अपनी शिकायत में कहा कि उसे ईएनटी की समस्या थी। लेकिन फार्मासिस्ट ने उसे गलत दवा दे दी। मरीज के अनुसार जो दवा दी गई वह ईएनटी समस्या के बजाय स्त्री रोग संबंधी समस्या के लिए थी।
बेचैनी महसूस हुई तो दोबारा डॉक्टर को दिखाया
मरीज आलोक ने केजीएमयू के ईएनटी विभाग में डॉक्टर से जांच करवाई थी। इस पर डॉक्टर ने पर्ची पर दवा लिखकर दी थी। इसके बावजूद उसे गलत दवा दे दी गई। मरीज को यह दोषपूर्ण दवा खाने के बाद बेचैनी महसूस हुई। वह इस दवा को लेकर सबसे पहले ईएनटी डॉक्टर के पास गया। डॉक्टर ने उसे यह दवा तुरंत बंद कर देने को कहा। उसे बताया गया कि यह दवा स्त्री रोग के लिए है।
इस पर पीडि़त ने शिकायत दर्ज करवाई। किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) प्रशासन ने मरीज की शिकायत पर जांच के आदेश दिए हैं। इसके लिए पांच सदस्यीय समिति का गठन किया गया है।