मोगा (पंजाब)। बंद मेडिकल स्टोर से लाखों रुपये के कैप्सूल बरामद करने में औषधि विभाग को सफलता मिली है।
औषधि विभाग की टीम ने गुप्त सूचना मिलने पर जीरा रोड पर बंद पड़ी दुकान राजेश मेडिकोज पर छापेमारी की। इस दौरान सीआईए स्टाफ के प्रभारी इंस्पेक्टर दलजीत सिंह बराड़ भी मौजूद रहे। टीम ने मौके से 61260 प्रीगैबलीन 300 कैप्सूल जब्त किए। इनकी कुल कीमत 21 लाख 44 हजार एक सौ रुपए बनती है।

यह है मामला

मोगा के ड्रग इंस्पेक्टर नवदीप सिंह संधू ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि मोगा के जीरा रोड पर श्री फार्मा के मालिक ने राजेश मेडिकोज नाम से लाइसेंस लिया हुआ है। उन्होंने एक दुकान को जीरा रोड पर किराए पर लिया हुआ है। जहां पर भारी मात्रा में प्रीगैबलीन 300 स्टोर किया हुआ है। उन्होंने तुरंत संबंधित विभाग को सूचित किया और पुलिस विभाग को भी सूचना दी।

सीआईए स्टाफ मोगा के प्रभारी इंस्पेक्टर दलजीत सिंह बराड़ की अगुआई में टीम ने दुकान पर छापेमारी की। मौके से 61260 प्रीगैबलीन 300 कैप्सूल बरामद किए। इनकी बाजारी कीमत 21 लाख 44 हजार 1 सौ रुपये आंकी गई है।
बताया गया कि उक्त छापेमार कार्रवाई की रिपोर्ट उच्चधिकारियों को भेज दी गई है और आदेशों के अनुसार आरोपी दुकानदार के खिलाफ आगामी कार्रवाई की जाएगी।