रांची (झारखंड)। मेडिकल स्टोर्स पर छापेमारी का मामला सामने आया है। औषधि विभाग की टीम ने 6 दवा दुकानों के लाइसेंस सस्पेंड कर दिए हैं और एक स्टोर का लाइसेंस कैंसिल
किया है।

यह है मामला

सहायक निदेशक औषधि प्रणव प्रभात ने बताया कि यह कार्रवाई दवा दुकानों पर फार्मासिस्ट नहीं मिलने, शेड्यूल दवाओं की बिक्री और उपलब्धता का रजिस्टर नहीं मिलने के चलते की गई है।

इन दुकानों में दवा की बिक्री करने पर रोक लगा दी है। कुछ दुकानों का लाइसेंस पांच से 20 दिनों के लिए और एक दुकान का लाइसेंस अगले आदेश तक निलंबित किया गया है।

गौरतलब है कि औषधि निरीक्षक ने पूर्व में उक्त दवा दुकानों की जांच की थी। इस दौरान कई अनियमितताएं मिली थीं। तब सभी को नोटिस थमाते हुए जवाब मांगा गया था लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर उक्त कार्रवाई की गई।

इन दवा दुकानों के खिलाफ कार्रवाई

औषधि विभाग की टीम ने जिन दवा दुकानों पर कार्रवाई की है, उनके नाम इस प्रकार हैं। छोटा नागपुर कॉन्वेंट स्कूल हेहल स्थित आरके एजेंसी, लालजी हिरजी रोड के हरे कृष्णा इंटरप्राइजेज, सिविल कोर्ट स्थित राहुल एजेंसी और कचहरी रोड स्थित मेसर्स राहुल एजेंसी। इनके अलावा, कचहरी रोड स्थित मेसर्स सत्यम फार्मा, शांति नगर मेन रोड स्थित मेसर्स अशोक फार्मा और एचसीजी हॉस्पिटल इरबा ओरमांझी के मेसर्स मेडलाइफ का लाइसेंस निलंबित किया गया है।