अमनौर। मेडिकल स्टोर पर सरकारी दवा बेचने के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी दुकानदार पर एफआईआर दर्ज करा दी गई है।
यह है मामला
सलखुआं गांव में औषधि विभाग के अधिकारियों ने छापेमारी में भारी मात्रा में सरकारी दवाइयां बरामद की हैं। गुप्त सूचना के आधार पर भेल्दी पुलिस ने दवा खरीद-बिक्री करते दो युवकों को पकड़ा, जिनके पास से भारी मात्रा में सरकारी दवाइयां बरामद हुई।
पूछताछ में कुंदन कुमार ने बताया कि सलखुआं से उसने दवा खरीदी है। आरोपी की निशानदेही पर विभाग की टीम व अमनौर और भेल्दी पुलिस ने विदुर तिवारी की दवा दुकान पर छापेमारी की। मौके से भारी मात्रा में सरकारी दवाइयां बरामद हुईं।
औषधि निरीक्षक , सारण-3 संजय कुमार सिंह ने बताया कि मानक ड्रग इंटरप्राइजेज नामक दवा की दुकान की जांच की गई। मौक से तीन कार्टून में 16 प्रकार की सरकारी दवाइयां बरामद हुईं। दवा विक्रेता मौके पर उपस्थित नहीं था. दुकान से किसी प्रकार का अभिलेख प्रस्तुत नहीं किया है। आरोपी दवा विक्रेता विदुर तिवारी के खिलाफ अमनौर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है। वहीं भेल्दी पुलिस ने कुंदन कुमार एवं कामेश्वर राय को गिरफ्तार किया है.