धनबाद (झारखंड)। मेडिकल स्टोर में रात्रि के समय आग लगने का समाचार है। आग से करीब 80 लाख रुपये कीमत की दवाइयां जलकर राख हो गई। यह घटना बैंकमोड़ थाना क्षेत्र के मटकुरिया रोड एसी मार्केट के विनायक भवन में स्थित जेडी फार्मास्यूटिकल की दुकान में हुई।

यह है मामला

बीते दिवस रात्रि के समय मटकुरिया रोड एसी मार्केट के विनायक भवन में स्थित जेडी फार्मास्यूटिकल की दुकान से धुंआ निकलता देख गार्ड ने शोर मचाया। इसके बाद अन्य बिल्डिंग के गार्ड भी जुट गए। लोगों ने पहले आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हुए. आग की लपटे बढऩे लगीं। गार्ड ने तत्काल इसकी सूचना दुकान के मालिक और अग्निशमन विभाग को दी।

मौके पर पहुंचे दमकल विभाग की टीम ने दुकान का शटर तोडक़र करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दुकान के मालिक वासेपुर निशात नगर निवासी जमशेद आलम ने बताया कि घटना में करीब 80 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। उन्होंने कुछ दिन पहले ही दवा की बड़ी खेप मंगवाई थी। फिलहाल आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है।