मुरादाबाद। मेडिकल स्टोर संचालक और एमआर को नशीली दवाइयों की तस्करी में गिरफ्तार करने का मामला सामने आया है। कटघर थाने की पुलिस ने यह कार्रवाई की। दोनों आरोपियों से प्रतिबंधित दवाइयां बरामद की गई है। पुलिस इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है।

यह है मामला

एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया कि कटघर थाने की पुलिस ने कर्बला के पास से मझोला के चाऊ की बस्ती निवासी लक्ष्मी नारायण और जयंतीपुर निवासी शाहनवाज को गिरफ्तार किया है। आरोपियों क ेपास से भारी मात्रा में नशीली गोलियां, इंजेक्शन, कैप्सूल और सीरप बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार आरोपियों से दवाइयां, मोबाइल, बाइक और नकदी बरामद की गई है।

पुलिस पूछताछ में आरोपी लक्ष्मी नारायण ने बताया कि कटघर के भदौरा में मेडिकल स्टोर चलाता है और दूसरा आरोपी शाहनवाज मझोला के जयंतीपुर गली नंबर तीन में रहता है। शाहनवाज ने बताया कि वह दवाई कंपनी में एमआर रह चुका है। उसे दवाओं के बारे में अच्छी जानकारी हो गई थी। गलशहीद के भूड़ा का चौराहा निवासी शाहरुख उसे दवाइयां उपलब्ध कराता है। इसके बाद वह मेडिकल स्टोर वालों को सप्लाई करता है।

उसने बताया कि मेडिकल स्टोर संचालक इन दवाओं को महंगे दामों पर नशा करने वाले युवकों को बेचते हैं। रात के समय शाहनवाज लक्ष्मी नारायण को दवाइयां बेचने जा रहा था। इसी दौरान पुलिस ने उसे दबोच लिया।
सीओ कटघर आशीष प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर किया है। दोनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया है। इनके साथी शाहरुख की भी तलाश की जा रही है।