फरीदाबाद। मेडिकल स्टोर संचालक की गाड़ी से एविल के 72 इंजेक्शन बरामद किए है। थाना खेड़ी पुल पुलिस को गुप्त सूत्रों से पता चला कि सेक्टर-16 फरीदाबाद वासी महेंद्र ने हनुमान नगर भारत कॉलोनी में शर्मा मेडिकल स्टोर के नाम से दवा दुकान खोल रखी है। मेडिकल स्टोर पर नशे के इंजेक्शन बेचे जाने की जानकारी मिली।
गाड़ी से एविल के 72 इंजेक्शन बरामद
सूचना के तहत कार्रवाई करते हुए थाना पुलिस टीम ने ड्रग निरीक्षक पूजा चौधरी को मौके पर बुलाया और मेडिकल स्टोर संचालक महेंद्र की गाड़ी से एविल के 72 इंजेक्शन बरामद किए।
मेडिकल स्टोर संचालक बरामद किए गए इंजेक्शन के बारे में क्रय-विक्रय से संबंधित दस्तावेज नहीं दिया पाया। इसके चलते एविल के बरामदशुदा 72 इंजेक्शन को ड्रग्स विभाग ने अपने कब्जे में लिया।