उन्नाव। मेडिकल स्टोर संचालक पर गलत दवा देने का आरोप लगा है। बताया गया कि गलत दवा के कारण ही महिला की मौत हुई। इस पर परिजनों ने हंगामा कर दिया।

जानकारी अनुसार दही थाना क्षेत्र के कटरा गांव की महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। इस पर परिजनों ने मेडिकल स्टोर संचालक पर गलत दवा देने का आरोप लगाया और हंगामा खड़ा कर दिया। हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई का आश्वासन देकर मामला शांत कराया। बताया गया कि मेडिकल स्टोर संचालक और परिजनों में समझौता होने के बाद परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया। पुलिस ने पंचायतनामा भरकर शव परिजनों को सौंप दिया।

यह है मामला

दही थाना क्षेत्र के कटरा के मुन्ना की पत्नी माधुरी धान की रोपाई कर घर लौटी थी। बदन में तेज दर्द होने पर बेटे अजय ने गांव के पास स्थित मेडिकल स्टोर से दवा लाकर मां को खिला दी। देर रात माधुरी की हालत में सुधार न होने पर स्टोर संचालक ने कुछ अन्य दवा दी और जिला अस्पताल ले जाने को कहा। परिजन एंबुलेंस से अस्पताल ले जा रहे थे कि रास्ते में माधुरी की मौत हो गई। नाराज परिजनों ने मेडिकल स्टोर संचालक पर गलत दवा देने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। पुलिस ने परिजनों को समझाया और कार्रवाई का आश्वासन दिया।
इंस्पेक्टर अनुराग सिंह ने बताया कि शिकायत मिलने पर पुलिस स्टोर संचालक को थाने ले आई। परिजनों ने स्टोर संचालक से आर्थिक मदद मिलने पर समझौता कर लिया।