चंबा। मेडिकल स्टोर से 30 दवाओं के सैंपल लेकर जांच के लिए कंडाघाट स्थित विभागीय प्रयोगशाला में भेजा गया है। यह कार्रवाई चुराह विधानसभा क्षेत्र में दवा निरीक्षक ने निजी संस्था के दवा स्टोर पर की। बताया गया है कि लैब में एक्सपर्ट पूरी बारीकी के साथ दवाइयों की गुणवत्ता को जांचेंगे।
दवा स्टोर किया सील
गौरतलब है कि स्वास्थ्य विभाग ने इस संस्था के दवा स्टोर को पहले ही सील कर दिया है। टीम को यहां निरीक्षण के दौरान 116 प्रकार की दवाइयां मिली थीं। ये दवाएं बिना लाइसेंस के वहां रखी गई थीं।
बताया गया है कि यह संस्था चुराह सहित अन्य क्षेत्रों में लोगों को मुफ्त दवाइयां उपलब्ध करवा रही थी। ऐसे में इन दवाइयों की गुणवत्ता जांचना और भी ज्यादा जरूरी है। कि रोजाना लोगों को ये दवाई संस्था की तरफ से दी जा रही थी। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग दवाइयों की गुणवत्ता की जांच करवाने के लिए सजग हो गया है।
इसके चलते संस्था के स्टोर से विभिन्न प्रकार की 30 दवाइयों के सैंपल भरे गए हैं। इन्हें विभाग ने जांच के लिए कंडाघाट भेज दिया है। इनकी जांच रिपोर्ट आने के बाद विभाग आगामी कार्रवाई करेगा।
गौरतलब है कि जिस संस्था के स्टोर को सील करने के साथ विभाग ने दवाइयों के सैंपल भरे हैं, वह कुछ सालों से चंबा के लोगों को घर-द्वार स्वास्थ्य जांच के साथ निशुल्क दवाइयां दे रही है। ऐसे में यदि दवाइयों का सैंपल फेल होता है तो संस्था के कार्य पर भी सवालिया निशान उठ सकते हैं।
असिस्टेंट ड्रग कंट्रोलर मनीष कपूर ने बताया कि जिस स्टोर को सील किया गया था, वहां रखीं दवाइयों की गुणवत्ता जांचने के लिए 30 दवाइयों के सैंपल भरे गए हैं। इनकी जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कोई कार्रवाई होगी।