मुंबई। मैनकाइंड फार्मा कंपनी भारत सीरम एंड वैक्सीन्स (बीएसवी) में सौ फीसदी हिस्सेदारी हासिल करेगी। इसके लिए 13,630 करोड़ रुपये में अधिग्रहण करने का निश्चित समझौता किया है।

कंपनी ने कहा कि वह निजी इक्विटी निवेशक एडवेंट इंटरनेशनल से करीब 13,630 करोड़ रुपये में भारत सीरम और वैक्सीन का पूर्ण अधिग्रहण करेगी। इससे दवा निर्माता खुद को भारतीय महिला स्वास्थ्य और प्रजनन दवा बाजार में अग्रणी के रूप में स्थापित कर रहा है। वहीं, जटिल आरएंडडी तकनीक प्लेटफार्मों के साथ गंभीर देखभाल में अन्य उच्च प्रवेश बाधा उत्पादों तक अपनी पहुंच बना रहा है। इसके कुछ प्रमुख ब्रांड अपने-अपने चिकित्सा क्षेत्रों में मजबूत नेतृत्व की स्थिति में हैं।

उधर , मैनकाइंड फार्मा के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक राजीव जुनेजा का कहना है कि बीएसवी का अधिग्रहण मैनकाइंड की यात्रा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह हमें भारतीय महिला स्वास्थ्य और प्रजनन क्षेत्र में बाजार अग्रणी के रूप में स्थापित करता है।

उन्होंने कहा कि हम अपने मैनकाइंड परिवार में बीएसवी के 2,500 से अधिक सदस्यों का स्वागत करते हैं। साथ मिलकर हम और भी बड़ी उपलब्धियां हासिल करेंगेे और दुनियाभर में महिलाओं के स्वास्थ्य पर सकारात्मक प्रभाव डालने की आशा करते हैं।

बीएसवी के सीईओ और एमडी संजीव नवंगुल ने कहा कि यह अधिग्रहण अत्याधुनिक उत्पाद लाने और भारत समेत दुनियाभर में लाखों रोगियों तक अपनी पहुंच बढ़ाने के प्रति कंपनी की प्रतिबद्धता को मजबूत करता है।
बता दें कि मैनकाइंड फार्मा भारत की सबसे बड़ी दवा कंपनियों में से एक है, जो घरेलू बाजार पर ध्यान केंद्रित करती है। इसकी उपस्थिति एंटी-इंफेक्टिव, कार्डियोवैस्कुलर, गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल और एंटीडायबिटिक सहित तीव्र और जीर्ण चिकित्सीय क्षेत्रों में है।