अहमदाबाद। यौन शक्ति बढ़ाने का दावा करने वाली नकली आयुर्वेदिक दवा बेचने के मामले का भंडाफोड़ हुआ है। साइबर अपराध शाखा ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान अजय उर्फ अज्जू बाबूलाल वर्मा (25) और हिमांशु हरीशभाई (18) के रूप में हुई है। ये दोनों ऐसे गिरोह से जुड़े हैं जो देशभर में लोगों को धोखा दे रहा है।

अंकुश आर्युवेद ब्रांड नाम से बेचे रहे थे दवाइयां

पुलिस के अनुसार आरोपी अंकुश आर्युवेद ब्रांड नाम से यौन शक्ति बढ़ाने का दावा करने वाली नकली आयुर्वेदिक दवा बेच रहे थे। आरोपी संभावित पीडि़तों से संपर्क करते थे। डुप्लिकेट दवा के पार्सल भेजते थे। भुगतान करने से इनकार करने या नकारात्मक समीक्षा पोस्ट करने पर उन्हें कानूनी कार्रवाई की धमकी देकर दवा खरीदने को मजबूर करते थे।

आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि पिछले दो महीनों में कथित तौर पर 13 लोगों से बड़ी रकम की धोखाधड़ी की गई। इस घोटाले में पीडि़तों को गांधीनगर साइबर अपराध विभाग से होने का झूठा दावा कर फर्जी नोटिस भेजे गए। इन नोटिसों में प्राप्तकर्ताओं को 10,000 रुपये से 50,000 रुपये तक कारावास या जुर्माने की धमकी दी गई थी।