नई दिल्ली। सन फार्मा को अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (यूएसएफडीए) का पत्र जारी हुआ है। इसमें सन फार्मा को अपने दादरा स्थित विनिर्माण संयंत्र में दवा निर्माण के लिए उपयोग किए जाने वाले उपकरणों की पर्याप्त सफाई और रखरखाव करने में विफल रहने पर फटकार लगाई गई है।
चेतावनी पत्र का ब्यौरा
सन फार्मा के प्रबंध निदेशक दिलीप सांघवी को 18 जून को चेतावनी पत्र मिला। इसमें अमेरिकी स्वास्थ्य नियामक ने कहा कि उसने 4-15 दिसंबर, 2023 तक केंद्र शासित प्रदेश दादरा और नगर हवेली तथा दमन और दीव में संयंत्र का निरीक्षण किया है।
यूएसएफडीए का कहना है कि सन फार्मा कंपनी दवा की प्रकृति के अनुरूप सफाई, रखरखाव और उपकरणों तथा बर्तनों को उचित अंतराल पर सैनिटाइज और/या रोगाणुरहित करने में विफल रही है। यह इसलिए जरूरी है कि किसी तरह की खराबी या संदूषण को रोका जा सके। इससे दवा उत्पाद की सुरक्षा, पहचान, शक्ति, गुणवत्ता या शुद्धता में कोई परिवर्तन न हो सके।