कुरुक्षेत्र (हरियाणा)। स्किन केयर सेंटर पर सीएम फ्लाइंग की टीम की छापामारी का मामला सामने आया है। टीम ने सेंटर को ताला लगाकर सील कर दिया है। यह सेंटर छठी पातशाही गुरुद्वारा की दुकानों में संचालित किया जा रहा था। टीम ने यहां से कुछ सैंपल भी लिए हैं, जिन्हें जांच के लिए भेजा जाएगा। उसके बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।

यह है मामला

जानकारी के अनुसार सीएम फ्लाइंग की टीम को सेंटर से संबंधित शिकायतें मिल रही थी। इसके बाद सीएम फ्लाइंग और एलएनजेपी अस्पताल की संयुक्त टीम ने स्किन केयर सेंटर पर संयुक्त रूप से छापामारी कर दी। टीम ने सेंटर के रिकॉर्ड और दवाओं को खंगाला। इसके बाद सेंटर को सील करके टीम लौट गई।

दवाओं के सैंपल लिए

बताया गया है कि सीएम फ्लाइंग की टीम ने मौके से काफी मात्रा में दवाओं के सैंपल लिए हैं। टीम ने मामले को लेकर संचालक से पूछताछ भी की। टीम ने संचालक से सेंटर से संबंधित दस्तावेज भी दिखाने को कहा, लेकिन संचालक नहीं दिखा पाया। सीएम फ्लाइंग अधिकारियों का कहना है कि सेंटर से बरामद दवाओं को जांच के लिए भेजा जाएगा। उसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।