एटा। कोरोना वायरस की जांच का सैंपल वायरल ट्रांसपोर्ट मीडिया (वीटीएम) वायल में भेजा जाता है। जहां अलीगढ़ में बीते दिनों 41 सैंपल कैंसिल कर दिए गए। मामला तूल पकड़ा तो इसकी जांच की गई। जहां वीटीएम वायल ही खराब निकलीं। खराब वायल भेजने को लेकर स्वास्थ्य विभाग कंपनी पर कार्रवाई की तैयारी कर रहा है।
मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने जांच एडीएम प्रशासन विवेक मिश्रा को सौंपी। वहीं सीएमओ द्वारा भी जांच टीम गठित की गई। वहीं अलीगढ़ में बैठे मंडलीय अधिकारियों द्वारा भी वायल को लेकर सवाल उठाए। जहां गहनता से पड़ताल हुई तो वीटीएम वायल ही खराब निकली।
शनिवार को जिला मलेरिया अधिकारी लोकमन सिंह ने बताया कि जिस फर्म से वायल खरीदी गईं, उसने वायल गलत दे दीं। इसी के चलते सैंपल निरस्त हुए हैं। कहा कि संबंधित फर्म की नौ वायल बची हैं। उनको वापस कर दिया जाएगा। वहीं फर्म पर गलत वायल देने को लेकर कार्रवाई की जाएगी। चीफ फार्मासिस्ट राजेंद्र सिंह ने बताया कि वायलों को जैम पोर्टल द्वारा खरीदा गया था। वायल के साथ स्टिक आदि को देखा गया। वहीं केमिकल की मात्रा को परखा गया था। डॉ. अजय अग्रवाल, सीएमओ के अनुसार स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा पहली बार कोरोना वायरस का सैंपल लिया जा रहा है। हो सकता है कर्मचारियों से गलती हो गई हो। वायल ठीक हो, अभी जांच चल रही है। नौ वायल वापस भेजने का मामला संज्ञान में नहीं है।