जशपुर मुनादी (छत्तीसगढ़)। दवा तस्कर से 407 नग प्रतिबंधित नशीली दवा बरामद करने का मामला सामने आया है। जिले की कुनकुरी पुलिस ने नशीले दवाओं की बिक्री करने वाले युवक को नशीली दवाओं के साथ गिरफ्तार किया है और उसकी बाइक और मोबाइल भी जब्त कर ली है।

यह है मामला

जशपुर पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि मकसूद आलम उर्फ मिस्टर निवासी मस्जिद मोहल्ला कुनकुरी अवैध नशीली प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री करता है। आज वह अवैध रूप से प्रतिबंधित नशीली टेबलेट बेचने के लिए कुनकुरी टाउन में घूम रहा है। पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने थाना प्रभारी कुनकुरी को तत्काल कार्यवाही के लिए कहा। पुलिस टीम ने मकसूद आलम उर्फ मिस्टर निवासी मस्जिद मोहल्ला कुनकुरी को पंजाब नेशनल बैंक के पास कुनकुरी के पास दबोचा। वह बिना नम्बर की प्लेटिना मोटर साइकिल में प्लास्टिक थैली में नशीली टेबलेट स्पॉजमो पॉक्सीवान (ट्रामाडोल) कुल 407 नग बरामद की।

नारकोटिक्स एक्ट के वैधानिक प्रावधानों के तहत मकसूद आलम उर्फ मिस्टर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया। पूर्व में इसके साथी दिवाकर ताम्रकार एवं ताराबाबा निवासी कुनकुरी को भी नशीली प्रतिबंधित दवा के साथ पकड़ा गया था। उसकी शिनाख्त पर पुलिस को जानकारी मिली थी मकसूद आलम उर्फ मिस्टर नशीली दवा लाने का मास्टर माईंड है और लगातार इसके गतिविधि पर निगाह रखी जा रही थी।