कैमिस्ट शॉप से एक लाख की ड्रग्स बरामद

जांजगीर-चांपा (छत्तीसगढ़)। क्राइम ब्रांच की टीम ने ग्राम पेंड्री के श्री मेडिकल स्टोर्स में छापामार कार्रवाई की। स्टोर पर 310 नग कोडीन युक्त नशे का सीरप व टेबलेट मिली हैं। पुलिस ने इस दवा की कीमत एक लाख रुपए बताई है। आरोपी मेडिकल स्टोर्स संचालक महेंद्र साहू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस के अनुसार पेंड्री में महेंद्र साहू का श्री मेडिकल स्टोर्स है। इस मेडिकल में अन्य दवाइयों के अलावा नशीली दवाइयां और सिरप भी बेचा जाता था, जिसकी सूचना एसपी नीतू कमल को मिली थी। इस सूचना पर क्राइम ब्रांच और जांजगीर थाना की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की। पुलिस ने उसके मेडिकल स्टोर्स से बड़ी मात्रा में नशीली दवाएं जब्त की है। क्राइम ब्रांच द्वारा जिले के गांवों में मेडिकल चला रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई तो की जा रही है, लेकिन जिला मुख्यालय के भी कुछ मेडिकलों में ऐसी दवाइयां जिसे प्रतिबंधित कहा जाता है, धड़ल्ले से बिक रही है। हालांकि जिला मेडिकल एसोसिएशन ने ऐसी दवाइयां नहीं बेचने का प्रस्ताव किया है, फिर भी दवाइयां बिक रही हैं। सूत्रों के अनुसार ऐसे बड़े दुकानदार ही मुखबिरी करते हैं कि कहां-कहां प्रतिबंधित दवा बिक रही है, क्योंकि छोटे दुकानदार उन्हीं की दुकान से दवा लेकर जाते हैंं।

Advertisement