बेरोजगार आयुर्वेदिक फार्मासिस्टों ने सुनाया दुखड़ा

शिमला। हिमाचल प्रदेश में आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट की ट्रेनिंग कर चुके बेरोजगारों का एक प्रतिनिधिमंडल सर्किट हाउस मंडी में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिला और उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से इन्होंने राज्य सरकार से आयुर्वेदिक फार्मासिस्टों के 50 प्रतिशत पदों को बैचवाइज भरने की मांग उठाई। बेरोजगार आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट संघ के जिला प्रधान भूपेंद्र गुलेरिया ने सीएम को बताया कि ऐलोपैथी फार्मासिस्टों के 50 प्रतिशत पद बैचवाइज तरीके से भरे जाते हैं, लेकिन आयुर्वेदिक फार्मासिस्टों को ऐसा लाभ नहीं दिया जा रहा है। इनका कहना है कि बहुत से बेरोजगार फार्मासिस्ट की ट्रेनिंग करने के बाद भी नौकरी हासिल नहीं कर पा रहे हैं। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इनकी मांग पर उचित कार्रवायी का भरोसा दिलाया है।
Advertisement