यहां की कैमिस्ट शॉप्स पर बिक रही नशीली दवाइयां

सम्भल। जिले में दवा दुकानों पर औषधि विभाग की लगातार छापामारी के दौरान नशीली दवाइयां बरामद होने के मामले सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में सम्भल व अमरोहा से टीम ने भारी मात्रा में दवाएं बरामद कीं हैं। इसके बाद भी ग्रामीण क्षेत्रों के मेडिकल स्टोरों पर युवाओं को नशीली दवा खुलेआम बेची जा रही हैं। 16 से लेकर 40 वर्ष तक की उम्र के लोग नशीली गोली, कैप्सूल व इंजेक्शन खरीद रहे हैं। जिले के दर्जनों गांव के मेडिकल स्टोरों पर इन नशीली दवाओं की बिक्री की जा रही है। महज चंद पैसों के लालच में युवाओं की जिंदगी से खिलवाड़ किया जा रहा है।
असमोली, सौंधन, गवां, कैलादेवी, धनारी, दिनौरा, भिरावटी, गुन्नौर, बबराला, रजपुरा में कई मेडिकल स्टोरों पर नशीले इंजेक्शन, कैप्सूल, टेबलेट की बिक्री की जा रही है। संचालक ऐसे इंजेक्शन, कैप्सूलों को काउंटर में बनी गुल्लक में रखते हैं जिससे जांच के लिए पहुंचने वाली टीम को कुछ नहीं मिल सके। जो लोग इन नशीली दवाओं का सेवन कर रहे हैं, उन्हें इंजेक्शन, कैप्सूल देने के बाद मेडिकल स्टोर पर रुकने नहीं दिया जाता। कारण सिर्फ यह है कि कोई समझ न पाए कि यहां नशीली दवाओं को बेचा जाता है। ग्रामीण क्षेत्रों में छापेमारी न होने से इनके हौसले बुलंद है।
Advertisement